Mira Murati Biography Wikipedia | मीरा मुराती जीवनी

Mira Murati Biography Wikipedia: ओपन एआई सीईओ सैम ऑल्टमैन को चैट जीपीटी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है| उन्हें उनके पद से यह कहते हुए बर्खास्त कर दिया है कि कंपनी ने अपने सीईओ और को-फाउंडर सैम ऑल्टमैन को इसलिए बर्खास्त कर दिया है क्योंकि कंपनी बोर्ड ने पाया कि सैम बोर्ड के साथ संचार साधने यानी कम्यूनिकेशन करने में कोताही बरत रहे थे| साथ ही कंपनी ने अपनी बेवसाइट पर लिखा कि हम चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) मीरा मुराती को अंतरिम सीईओ नियुक्त कर रहे हैं और साथ ही इस पद के लिए स्थाई सीईओ की तलाश भी कर रहे हैं|

Mira Murati Biography Wikipedia

Mira Murati Biography Wikipedia

NameMira Murati
ProfessionCEO of OpenAI
Date of Birth16 December 1988
Age34 Years
Birth PlaceVlore, Albania
Home TownVlore, Albania
ParentsMother: Not Known
Father: Not Known
Salary$ 100-200K (Approx.)
Net Worth$ 4-5 Million (Approx.)

मीरा की नियुक्ति के आधार के संबंध में ओपनएआई ने अपने बयान में बताया कि मीरा के लंबे कार्यकाल और एआई गवर्नेंस और नीतिगत अनुभवों के साथ-साथ कंपनी के सभी पहलुओं के साथ जुड़ाव को देखते हुए बोर्ड उन्हें इस भूमिका के योग्य मानती है|
इन बयानों से हम यह तो जान पाते हैं कि मीरा ओपनएआई में चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर हैं लेकिन उनके बारे में यदि आप और अधिक जानना चाहते हैं तो आप सही पेज पर हैं| हम आपको मीरा से जुड़ी अधिकाधिक जानकारी देंगे|

Mira Murati Career

मीरा मुराती चैटजीपीटी की क्रियेटर हैं| उनका जन्म 1988 में अमेरिका के सेन फ्रांसिस्को में हुआ और वे वहीं पली-बढ़ीं लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनके माता-पिता भारतीय मूल के हैं और उनका जन्म अल्बानिया में हुआ| उनका सरनेम भी उनकी अल्बानिया जड़ों की ओर संकेत करता है| मीरा ने डार्टमाउथ में थायर स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग से इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है| उन्होंने इसी कॉलेज ग्रेजुएट स्टूडेंट रहते हुए ही एक हाइब्रिड रेसिंग कार बनाई थी|

उनके लिंकडिन प्रोफ़ाइल से पता चलता है कि उन्होंने गोल्डमाईं सैश से इंटर्न के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की इसके बाद उन्होंने Zodiac Aerospace में काम करना स्वीकार कर लिया| मीरा वर्ष 2013 से 2016 तक टेस्ला में मॉडल एक्स की सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर रहीं| मीरा मोराती ने जून 2018 में बतौर वाइस-प्रेसीडेंट-एप्लाइड आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस एंड पार्टनरशिप, ओपनएआई को जॉइन किया और वर्तमान में वे इसकी सीटीओ हैं| और अब वे इसकी कार्यकारी यानी कि अंतरिम सीईओ भी हैं|

यह भी पढ़ें:-

Leave a Comment