Nitu Ghanghas Biography in Hindi, State, Twitter, Height, Instagram, News, Father, Family

Nitu Ghanghas वर्ल्ड महिला बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में Nitu Ghanghas और Saweety Boora ने गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है| नीतू ने ये पदक 48 किग्रा भार वर्ग में जीता है।

Nitu Ghanghas Biography

आइए, Nitu Ghanghas Biography के बारे में और अधिक जानते हैं।
विश्व महिला बॉक्सिंग में दिग्गज मानी जाने वाली मेरी कॉम को ट्रायल में हराकर उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अपना स्थान, अपना टिकट पक्का कर लिया और फिर 2022 के इन राष्ट्रमंडल खेलों मे गोल्ड मेडल हासिल करके सबको ये तो स्पष्ट बता दिया कि मैरी कॉम को हराना महज एक तुक्का भर नहीं था बल्कि यह उसने अपनी क्षमता, अपनी प्रतिभा के दम पर किया था।

Nitu Ghanghas Biography

Nitu Ghanghas का जन्म 19 अक्टूबर,2000 को हारें के भिवानी जिले के धनाना गाँव में हुआ था। जाट जाति से आने वाली नीतू ने मुक्केबाज विजेंदर सिंह को ओलंपिक में मैडल जीतने से प्रेरणा लेकर मुक्केबाजी करने का फैसला लिया| उनके परिवार ने उनके निर्णय का सम्मान किया और उनका हर हाल में साथ निभाया| नीतू अभी तक अविवाहित हैं|और अभी पूर्णतः बॉक्सिंग को समर्पित हैं।

नीतू ने अपने पेश्वर बॉक्सिंग कैरियर की शुरुआत में जगदीश सिंह को अपना बॉक्सिंग कोच बनाया| नीतू गाँव धनाना में रहती थीं जहाँ आस-पास कोई अच्छी बॉक्सिंग एकेडमी नहीं थी और कोच जगदीश सिंह की एकेडमी उनके घर से दूर होने के कारण वे बस से सफर टी करके ट्रेनिंग के लिए जाती थी| यह सफर बहुत ही कठिनाइयों भरा होता था| फिर 2016 में नीतू ने ट्रेनिंग के लिए रोहतक में स्थित SAI राष्ट्रीय बॉक्सिंग अकादमी का रुख किया

Neetu Ghanghas Short Highlights

नाम ( Name)Nitu Ghanghas
जन्म (Birth)19 अक्टूबर 2000
उम्र (Age)22 साल (साल 2021 में )
जन्म स्थान (Birth Place)धनाना गांव, भिवानी, हरियाणा
शिक्षा (Education )शारीरिक शिक्षा में मास्टर
कॉलेज (Collage )चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय,
भिवानी, हरियाणा
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिंदू
जाति (Cast )जाट
गृहनगर (Hometown)धनाना गांव, भिवानी, हरियाणा
राशि (Zodiac Sig)तुला राशि
वजन (Weight )48 किग्रा
कद (Height )5 फ़ीट 4 इंच
आंखों का रंग (Eye Colour)काला
बालों का रंग (Hair Colour)काला
पेशा (Profession)बॉक्सिंग खिलाड़ी
भार वर्ग (Weight Range)48 किग्रा
कोच (Coach)• भास्कर भट्ट
• जगदीश सिंह
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)आवैवाहिक

जहाँ तक Nitu Ghanghas की कद-काठी की बात है तो वह बहुत सुदृढ़ है| नीतू की लंबाई 5 फुट 4 इंच याने 162 सेंटीमीटर के लगभग है| नीतू का वजन 48 किलोग्राम या 105 पाउंड है।

नीतू के पिता जी भगवान घणघस हैं और वे चंडीगढ़ मे हरियाणा सचिवालय में कार्यरत हैं| उनकी माता जी मुकेश देवी एक कुशल गृहणी हैं| नीतू का एक भाई अक्षित कुमार है। नीतू के पिता ने अपनी बेटी की ट्रेनिंग के लिए बिना वेतन छुट्टी एकर उसके साथ रहे और निरंतर उसका हौंसला बनाते रहे।

इस दौरान उन्हें घर चलाने के लिए दोस्तों और रिश्तेदारों से भी उधार लेना पड़ा| उने दादा मांगेराम घणघस और दादी का नाम प्रेम देवी है।

Career and Achievements-

AIBA युवा महिला विश्व बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 2017 जिसका आयोजन गुवाहाटी में हुआ था, Nitu Ghanghas ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। इसके बाद 2018 एशियाई युवा मुक्केबाजी चैम्पियनशिप मे उन्होंने थाईलैंड की मुक्केबाज निलादा मीकून को परास्त करके एक बार फिर सोना अपने नाम किया।

2019 में उन्हें कंधे की चोट से जूझना पड़ा। इस कारण वे लगभग दो वर्ष तक बॉक्सिंग रिंग से दूर रहीं| इस दौरान कोविड-19 महामारी के कारण भी उनका प्रशिक्षण प्रभावित हुआ। इसके बाद उन्होंने पुरजोर वापसी करते हुए 2022 में सबसे पुराने मुक्केबाजी टूर्नामेंटों में से एक स्ट्रैन्ड्जा मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में गोल्ड जीतकर देश को गर्व का पल दिया।

नीतू ने कॉमनवेल्थ गेम्स में बहुत शानदार प्रदर्शन किया| उन्होंने इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के फाइनल में इंग्लैंड की डेमी जेड रेज़तान को 5-0 से हराकर मुक्केबाजी में भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का पहला गोल्ड मेडल जीता।

Read More-

Leave a Comment