Ira Khan Biography in Hindi Wiki, Husband, Age | इरा खान, उम्र, बॉयफ्रेंड, पति, जीवनी

इरा खान जीवनी, आयु, विकी, पति का नाम, परिवार, प्रेमी, करियर, इंस्टाग्राम, फोटो, न्यूज, (Ira Khan biography in Hindi) age, boyfriend, husband,

दोस्तों बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान को कौन नहीं जानता इरा खान आजकल अपने सोशल मीडिया और अपनी सुंदरता को लेकर दर्शकों के बीच सुर्खियों में छाई हुई है।

Ira Khan Biography in Hindi

वैसे तो अभी इन्होंने बॉलीवुड में कदम नहीं रखा है मगर सुनने में आया है कि इरा खान बहुत ही जल्द एक फिल्म निर्देशक बन सकती हैं तो चलिए दोस्तों आज हम उनके पूरे जीवन के बारे में समझते हैं।

Ira Khan Biography in Hindi

पूरा नामइरा खान
निक नेमइरा
उम्रकरीब 27 साल
जन्म की तारीख8 मई 1997
जन्म स्थानमुंबई, महाराष्ट्र, भारत
गृह नगरमुंबई महाराष्ट्र, भारत
राशि चक्रवृषभ राशि
राष्ट्रीयताभारतीय
पेशाथिएटर और फिल्म निर्देशक
शैक्षिक योग्यताबीडी सोमानी इंटरनेशनल स्कूल मुंबई, भारत ( 2 वर्ष का आईबी डिप्लोमा)
नीदरलैंड से स्नातक की डिग्री, यूनिवर्सिटी कॉलेज यूट्रैक्ट (ड्रॉप आउट)
वैवाहिक स्थितिशादीशुदा
विकीClick here

Ira Khan Kaun Hai (इरा खान कौन है)

इरा खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के अभिनेता आमिर खान की इकलौती बेटी है इरा खान एक फिल्म निर्देशक बनना चाहती हैं।

इरा खान का जन्म

इरा खान का जन्म महाराष्ट्र के मुंबई शहर में गुरुवार 8 मई 1997 को हुआ था इन्होंने मुस्लिम परिवार में जन्म लिया है इनके पिता का नाम बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता आमिर खान है इरा खान की माता का नाम रीना दत्ता है इरा के भाई का नाम जुनैद खान है।

Ira Khan Biography in Hindi

इरा खान की शिक्षा

इरा खान बचपन से ही पढ़ने में होशियार थी इन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से प्राप्त की थी इसके आगे कि इन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई अमेरिका के यूनाइटेड स्टेट यूनिवर्सिटी केलिफोर्निया से प्राप्त की थी।

स्कूललीलावती बाई पोद्दार हाई स्कूल, मुंबई
कॉलेज / यूनिवर्सिटीबीडी सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई, भारत
यूनिवर्सिटी कॉलेज यूट्रैक्ट, नीदरलैंड

इरा खान का परिवार (Family)

पिता का नामआमिर खान ( अभिनेता )
माता का नामरीना दत्ता ( फिल्म निर्माता, पहले अभिनेत्री थी )
सौतेली मांकिरण राव ( स्क्रीन राइटर, फिल्म प्रोड्यूसर, डायरेक्टर )
भाईजुनैद खान ( एक्टर
सौतेले भाईआजाद राव खान ( किरण राव के बेटे )

Ira Khan Husband Name, पति, अफेयर्स

2019 से पहले इरा खान मिशाल कृपलानी, को डेट कर चुकी थी लेकिन मिसाल कृपलानी से उनका 2019 में ही ब्रेकअप हो गया था। इरा खान अभी के समय कोच नूपुर शिखर को डेट कर रही है नुपुर शिखारे इरा खान के फिटनेस कोच है दोस्तों यही नहीं बल्कि 3 जनवरी 2024 को इरा खान और नुपुर शिखारे रजिस्टर मैरिज करने वाले हैं।

Ira Khan Biography in Hindi

इरा खान का शुरुआती, फिल्मी करियर

इरा खान आजकल सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से छाई हुई है इरा खान सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव भी रहती हैं और वह अपने इंस्टाग्राम पर आए दिन अपनी सुंदर-सुंदर फोटोस डालते रहती हैं।

आमिर खान की बेटी होने के कारण और अपनी सुंदरता के ऊपर उनकी फैन फॉलोइंग भी ज्यादा है कुछ समय पहले यह सुनने में आया था कि इरा खान अपने पिता आमिर खान की तरह बॉलीवुड में काम करना चाहती हैं।

हो सकता है कि इरा खान बहुत जल्दी बॉलीवुड में अपना कदम रख सकती हैं कुछ समय पहले इरा खान के एक फैंस ने उनसे फिल्मों में आने के बारे में पूछा था तो इरा खान ने उनसे साफ इनकार कर दिया क्योंकि उनका बॉलीवुड या फिल्मों में आने का कोई भी मकसद नहीं है और उनको अभिनेत्री बनने मैं भी कोई दिलचस्पी नहीं है।

इरा खान ने एक निर्देशक के रूप में थिएटर में भी काम किया है मीडिया नामक एक नाटक का निर्देश इरा खान ने किया है उसे नाटक में इन्होंने हेजल कीज की एक मुख्य भूमिका निभाई थी इससे यह पता चलता है कि इरा खान बहुत जल्द फिल्म निर्देशक भी बन सकती है।

इरा खान का लुक

ऊंचाई5 फीट 3 इंच
बजन48 किलोग्राम
आंखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला

इरा खान की नेटवर्थ (Ira Khan Networth)

कुल संपत्ति4.9 करोड़ रुपए
मासिक आय10 लाख रुपए (लगभग)
वार्षिक आय50 से 60 लाख रुपए (लगभग)
आय का स्रोतसोशल मीडिया

FAQ:

इरा खान के पति का क्या नाम है?

नुपुर शिखारे

इरा खान की उम्र कितनी है?

गुरुवार 8 मई 1997

इरा खान की शादी कब हुई थी?

3 जनवरी 2024

यह भी पढ़ें :-

Leave a Comment