कौन है डॉली चायवाला | Dolly Chaiwala Wiki Biography in Hindi

सुबह-सुबह हाथ में चाय की प्याली हो और सामने अखबार, एक अच्छी सुबह के लिए बस इतना ही काफ़ी है साहब| लेकिन सुबह और भी अनोखी हो जाती है जब चाय के साथ अखबार में खबर चायवाले की हो| जी हाँ, ऐसा ही हुआ जब सुबह की चाय के साथ एक चायवाले ‘डॉली चायवाले’ की खबर लोगों को पढ़ने को मिली|

Dolly Chaiwala Wiki Biography

Dolly Chaiwala Wiki Biography

डॉली की टपरी चायवाला जीवनी, वास्तविक नाम, उम्र, ऊंचाई, आय, कुल संपत्ति
वास्तविक नामसुनील पाटिल
जन्म की तारीख1998
जन्म स्थाननागपुर, महाराष्ट्र, भारत
आयु (2024 तक)26 साल का
राष्ट्रीयताभारतीय
नेट वर्थ 202410 लाख रुपये
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
प्रेमिका का नामज्ञात नहीं है
पिता का नामज्ञात नहीं है
मां का नामज्ञात नहीं है
ऊंचाई (लगभग)सेंटीमीटर में- 167 सेमी
मीटर में- 1.67 मी
फीट इंच में- 5 फीट 6 इंच
वज़न (लगभग)किलोग्राम में- 58 किग्रा
पाउंड में- 127 पाउंड
आंखों के रंगकाला
बालों का रंगकाला

सुर्खियों में क्यों है डॉली चायवाला

दरअसल, आज सुबह की सुर्खियाँ बने डॉली चायवाले के साथ माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स ने ‘वन चाय प्लीज’ के कैप्शन के साथ एक तस्वीर शेयर की| उन्होंने लिखा कि आप भारत में हर जगह इनोवेशन पा सकते हैं| चाय बनाने के तरीके में भी| और इस कैप्शन को पढ़ते ही हर कोई जानने को बेताब हो गया कि आखिर कौन है ये डॉली चायवाला जिसके पास खुद बिल गेट्स चाय पीने चले गए|
‘एमबीए चायवाले’ की तरह ही ‘डॉली चायवाला’ भी एक चाय की टपरी के मालिक हैं जिनका चाय बनाने और पिलाने का अनोखा अंदाज उन्हें लोकप्रिय बनाता है|

Dolly Chaiwala Career

वे लगभग 16 साल से अपने अनूठे अंदाज में महाराष्ट्र के नागपुर में रवीन्द्रनाथ टैगोर, सिविल लाइंस में अपनी चाय की दुकान पर रजनीकांत स्टाइल में चाय पिलाते हैं| वे अपनी दुकान पर आए ग्राहकों से बात करते-करते उनके लिए अलग-अलग तरीके के करतब दिखाते हुए चाय बनाते हैं|

और बड़े ही अनोखे स्टाइल से दूध को चाय के बर्तन में डालते हैं| यही नहीं वे ग्लास को हवा में उछालकर फिर स्टाइल से पकड़ते हुए उसमें चाय परोसकर ग्राहकों को देते हैं| उनकी दुकान पर चाय पीने के लिए लंबी-लंबी लाइन लगी रहती है| डॉली चायवाला दिनभर में हजारों रुपए की चाय बेच लेते हैं| हालाँकि उनकी स्पेशल चाय का रेट 7 रुपए है|

आजीविका

उन्होंने अपनी चाय की दुकान का नाम अपनी पूर्व प्रेमिका के नाम पर रखा है और आज यह दुकान देश के हर कोने में जानी जाती है| उनका असली नाम क्या है यह कोई नहीं जानता| उनका इंस्टाग्राम एकाउंट भी ‘डॉली चायवाला’ के नाम से ही है|
उनका ड्रेसिंग सेंस भी सबसे अलग है|

उन्हें देखकर यकीन ही नहीं होता कि वे चाय बेचते होंगे| स्टाइलिश कपड़े, लंबे बाल, हाथों में तरह-तरह के ब्रेसलेट्स, आँखों पर स्टाइलिश चश्मा उन्हें अलग ही लुक देता है| उनके स्टाइल को देखकर लोग उन्हें जॉनी डेप कहते हैं|

वे सिर्फ चाय ही स्टाइल में नहीं पिलाते बल्कि वे अपनी दुकान पर आए ग्राहकों की सिगरेट भी बिल्कुल रजनीकान्त स्टाइल में जलाते हैं| चाय की दुकान के बगल में ही वे एक चश्मे की दुकान भी चलाते हैं|

यहाँ न केवल आपको हर तरह के सन गलासेज़ मिलेंगे बल्कि आपके चेहरे पर कौन-सा चश्मा सूट कर रहा है इसकी सलाह भी मिल जाएगी| यद्यपि उनकी बहुत बड़ी नहीं है पर वे देश भर में तो पहले ही मशहूर थे आज से वे विदेशों में भी जाने जाएँगे|

डॉली चायवाला नेट वर्थ

डॉली की मासिक आय लगभग 15,000 से 50,000 रुपये है और उनकी कुल संपत्ति लगभग 10 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें:-

Leave a Comment