कौन है दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क | Elon Musk Biography In Hindi Wikipedia, Age, Net Worth, Family

एलन मस्क का जीवन परिचय, एलन मस्क की कहानी, कमाई, जन्म तारिक, जन्म स्थान, उम्र, करियर, शिक्षा, जाती, धर्म, पिता का नाम, माता का नाम बच्चे, पत्नी, लाइफ, संपत्ति, एलन मस्क की कंपनी,, सफलता, Elon Musk Biography In Hindi, (Book Name, Net Worth, date of birth, birth place, age, career, cast, religion, nationality, education, profession, father, mother, brother, sister, wife, children, life, property, company, CEO, owner of twitter Elon Musk, twitter buy price, achievements, latest news )

Elon Musk Biography In Hindi

विश्व के सबसे धनवान व्यक्ति के रूप में सूचीबद्ध एलन मस्क के नाम से कौन परिचित नहीं होगा| आइए, आज हम इसी सर्वाधिक धनी व्यक्ति एलन मस्क के बारे में आपको समस्त जानकारी देते हैं| एलन रीव मस्क का जन्म 28 जून, 1971 में दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया नगर के त्रांसवाल स्थान पर हुआ था| उनके पिता का नाम एरोल मस्क और माता का नाम मेई मस्क था|

उनके पिता इलेक्ट्रिक इंजीनियर और पायलेट थे और उनकी माँ एक आहार विशेषज्ञ थी| उनके एक भाई किम्बल मस्क और एक बहन तोस्का मस्क है| उनका एक सौतेली बहन और एक सौतेला भाई भी है| माता-पिता के तलाक के बाद वे अधिकतर अपने पिता के साथ प्रिटोरिया के उपनगरीय इलाके में ही रहे|

Elon Musk Biography In Hindi Wiki

पूरा नाम (Full Name)एलन मस्क
जन्मदिन (Date Of Birth)28 जून 1971
जन्म स्थान ( Birth Palace )प्रिटोरिया, त्रांसवाल, दक्षिण अफ़्रीका
आयु ( Age)50 वर्ष
होम टाउन (Hometown)बेल एयर्स, लॉस एंजेलिस, कैलिफ़ोर्निया, संयुक्त राज्य
राशि ( Star Sign )Cancer
स्कुल (School)ज्ञात नहीं
कॉलेज/युनिवर्सिटी ( Collage/University  )Queen’s University and University of Pennsylvania
शिक्षा ( Education)BS and BA Degree
पेशा (Occupation)उद्यमी, इंजीनियर, आविष्कारक, और निवेशक
राष्ट्रीयता ( Nationality )दक्षिण अफ़्रीका (1971–वर्तमान कनाडा (1989–वर्तमान) संयुक्त राज्य (2002–वर्तमान)  
धर्म ( Religion)ज्ञात नहीं
वैवाहिक स्थिति ( Marital Status )हाँ
नेटवर्थ (Networth)186 बिलियन डॉलर

Elon Musk Family Detail (पारिवारिक जानकारी)

सन 2000 में उन्होंने जेसिका से विवाह किया और 2008 में तलाक ले लिया| इस विवाह से हुए उनके पहले बेटे नेवादा अलेक्जेंडर मस्क की 10 सप्ताह की आयु में ही एसआईडीएस से मृत्यु हो गई| उनके पास उनके जीवित पाँच बच्चों की कस्टडी है| 2008 में उन्होंने अंग्रेजी अभिनेत्री तालुलाह रिले को डेट करना शुरू किया और 2010 में विवाह कर लिया|

2012 में उन्होंने रिले से तलाक ले लिया| 2013 में उन्होंने दोबारा रिले से विवाह कर लिया लेकिन फिर 2016 में फिर से तलाक ले लिया| इसके बाद जॉनी डेप की पत्नी एम्बर हर्ड को डेट किया| सन 2018 में मस्क और कनाडाई संगीतकार ग्रिम्स को एक बेटा हुआ|उनके पिता की ज़ाम्बिया में एक पन्ना खदान थी इसलिए मस्क का जीवन अमीरों की तरह बीता|

Elon Musk Career (करियर)

मात्र 10 वर्ष की आयु में उन्होंने कमोडोर VIC-20 का उपयोग करते हुए कंप्यूटर में रुचि विकसित की| उन्होंने कंप्यूटर प्रोग्रामिंग और कोडिंग सीखी और 12 वर्ष की आयु में उन्होंने बेसिक-आधारित वीडियो गेम का कोड बेच दिया|

उन्होंने इसे ब्लास्टर टू पीसी और ऑफिस टेक्नोलॉजी पत्रिका में लगभग 500 डॉलर में बेचा| एलन मस्क ने अपनी स्कूली शिक्षा वाटरक्लोफ़ हाउस प्रिपरेटरी स्कूल और ब्रायनस्टन हाईस्कूल से ग्रहण की| 17 वर्ष की आयु में वे कनाडा चले गए जहाँ की क्वींस यूनिवर्सिटी में नामांकन कराया|

दो वर्ष बाद वे पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय चले गए| वहाँ से उन्होंने अर्थशास्त्र और भौतिकी में स्नातक की डिग्री प्राप्त की| इसके बाद 1995 में वे फिजिक्स में पीएचडी करने के लिए स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय, कैलीफॉर्निया चले गए| मस्क जब अमेरिका आए तो उनका परिचय इंटरनेट से हुआ और उन्होंने दो दिनों बाद ही पीएचडी से नामांकन वापस ले लिया और पूरा ध्यान इंटरनेट की ओर लगा दिया|

यहीं पर उन्होंने अपने भाई के साथ एक कंपनी शुरू की| उन्होंने उसका नाम Zip2 रखा| यह एक न्यूज़ पेपर को सिटी गाइड करने का काम करती थी| उसमें उनके शेयर 7 प्रतिशत थे| 1999 में यह कंपनी Compaq के पास चली गई और एलन मस्क को उनके शेयर के अनुसार USD 22 मिलियन मिले|

X.com और Paypal का निर्माण किया

1999 में ही उन्होंने अपनी दूसरी कंपनी X.com शुरू की जो पैसों का ट्रांजेक्शन करती थी| उस समय कॉन्फिनिटी नामक कंपनी भी इसी क्षेत्र में थी| उस कंपनी ने मस्क की कंपनी में विलय कर लिया और अब मस्क की कंपनी का नाम PAYPAL हो गया| इसके कुछ समय बाद कंपनी के बोर्ड सदस्य से अनबनी के चलते उन्होंने कंपनी को eBay को बेच दिया| इसके लिए एलन मस्क को USD 165 मिलियन मिले|

उन्होंने दोनों पिछली कंपनियों से कमाए मुनाफे को स्पेस में यानी रॉकेट में लगाने का सोचा| वे 2003 में रूस गए और वहाँ वह 3 इंटरकॉन्टीनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल्स रॉकेट लेना चाहते थे| किन्तु एक रॉकेट की कीमत लगभग 8 मिलियन डॉलर थी| इसलिए उन्होंने ये इरादा छोड़ दिया और वापस आ गए और रॉकेट साइंस पढ़ने लगे|

SpaceX का निर्माण 

लगभग एक साल बाद उन्होंने खुद का रॉकेट तैयार किया| उसके बाद उन्होंने spaceX कंपनी बनाई परंतु उनके तीन प्रयास बेकार हो गए| इसके बाद उन्होंने इन्हीं पार्ट्स और कुछ नए पार्ट्स की मदद से बहुत कम लागत में रॉकेट तैयार करने में सफलता पाई और उसे अंतरिक्ष तक पहुँचाया| इस रॉकेट को नासा अब भी प्रयोग करती है|

Tesla का निर्माण

2004 में उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी टेस्ला को अपने हाथ में लेकर नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया| इसके बाद एलन मस्क एक के बाद एक अन्य कंपनियों को सफलता के नए शिखर पर ले जाते रहे हैं| इनमें अमेरिकी परिवहन कंपनी हाइपरलूप, आर्टीफ़िशियल इंटेलीजेंस रिसर्च लैब ‘ओपनआई’,न्यूरोटेक्नोलॉजी बेस्ड कंपनी ‘न्यूरालिंक’, अमेरिकी अवसंरचना और सुरंग निर्माण कंपनी ‘द बोरिंग कंपनी’आदि हैं| आज भी वह नित नया कर रहे हैं और विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं|

इतनी कम्पनियों के वर्तनाम में CEO है Elon Musk

Company NamesTitle
SpaceXCEO
Tesla Inc.CEO
NeuralinkCEO
Solar CityChairman
OPEN AICo-Chairman

यह भी पढ़ें:-

Leave a Comment