Babulal Katara Biography: बाबूलाल कटारा RPSC के मुख्य सदस्यों में से एक एक है ये मूलतः डूंगरपुर राजस्थान के रहने वाले है बाबूलाल कटारा 15 अक्टूबर 2020 में RPSC का मेंबर बनाया गया था। 2 नवंबर 1987 को इन्हें तृतीय श्रेणी शिक्षक बनाया गया था। करीब 2 साल बाद 1990 में वह अर्थशास्त्र के लेक्चरार बन गए थे। अगले ही साल 1991 में बाबूलाल कटारा जिला सांख्यिकी अधिकारी बन गए थे।
इस दौरान उदयपुर संभाग में विभिन्न जगह पर बाबूलाल कटारा ने सेवाएं दी। वर्ष 1994 से लेकर 2005 तक विकास अधिकारी के रूप में काम किया। फिर संयुक्त निदेशक सांख्यिकी सचिवालय में सेवाएं दी। वर्ष 2013 से VRS लेने तक उदयपुर के माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान में निदेशक का पद भी संभाला
अक्टूबर 2020 में गहलोत सरकार ने बाबूलाल कटारा को राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) का सदस्य बनाने के लिए की सिफारिश की थी। राज्य सरकार की सिफारिश पर राज्यपाल ने बाबूलाल कटारा को RPSC के सदस्य के रूप में नियुक्ति प्रदान की।
Babulal Katara Biography (जीवन परिचय)
नाम | बाबूलाल कटारा |
पद | RPSC Member |
जन्म तिथि | ज्ञात नहीं |
जन्म स्थान | भाटपुर, जिला- डूंगरपुर , राजस्थान |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
जाति | अनुसूचित जनजाति |
धर्म | हिन्दू |
बाबूलाल कटारा राजस्थान पेपर लीक विवाद
राजस्थान (SOG) और ATS ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ अध्यापक पेपर लीक मामले में तीन आरोपियों को पकड़ लिया है। इनमें राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के सदस्य बाबू लाल कटारा, उनका भांजा विजय कटारा और RPSC अजमेर का ड्राइवर गोपाल सिंह शामिल था.
उदयपुर पुलिस को बस की तलाशी के दौरान उसमें मौजूदा परीक्षार्थियों के पास सेप्रश्न पत्र मिला था, जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया था. एसओजी नेहाल ही में इस मामले मेंओडिशा सेएक शिक्षक शेर सिंह मीणा को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर एसओजी ने मंगलवार सुबह बाबूलाल कटारा,
उनके भतीजे विजय कटारा और आरपीएससी में ड्राइवर गोपाल सिंह को हिरासत में लिया. पिछले साल दिसंबर में द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामलेमें 37 अभ्यर्थियों समेत कुल 55 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका मुख्य आरोपी हैं. सारण को हाल ही में गिरफ्तार किया गया था
Babulal Katara Caste (जाति)
बाबूलाल कटारा एक अनुसूचित जनजाति समुदाय से आते है इन्हें सीट के आधार पर RPSC मेंबर बनाया गया था.
इतनी संपति के मालिक हैं बाबूलाल कटारा
बाबूलाल कटारा का परिवार एक सामान्य गरीब सा परिवार था। लेकिन पिछले कुछ सालों में कटारा ने करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित कर ली। एसा माना जा रहा है कि बड़े घोटाले करके ही कटारा ने करोडों रुपये की संपत्ति अर्जित की है। उदयपुर, डूंगरपुर और बांसवाड़ा सहित कई पॉश इलाकों में बाबूलाल कटारा की जमीनें है। उदयपुर के सेक्टर-14 सीए सर्किल के पास पॉश एरिये में कटारा का एक मकान है।
Read More:-
- कौन था आतंक का पर्याय अतीक अहमद | Ateek Ahmad Biography
- कमला हासन बायोग्राफी | Kamal Haasan Biography in Hindi
- कौन है भूमा मोनिका रेड्डी | Bhuma Mounika Reddy Biography
कौन है बाबूलाल कटारा?
बाबूलाल कटारा RPSC के मेम्बर है
क्या है बूलाल कटारा का पेपर लीक विवाद?
बाबुलाल कटारा पर राजस्थान द्वितीय श्रेणी अध्यापक की परीक्षा का पेपर लीक करने का आरोप है