अथर्व तायडे जीवन परिचय | Atharva Taide Biography In Hindi Wikipedia, Stats, IPL Price 2023, Succes Story.

Atharva Taide Biography In Hindi: अथर्व तायडे एक भारतीय क्रिकेट प्लेयर है जो की अंडर-19 टीम के युवा खिलाड़ी है इनका जन्म 26 अप्रैल 2000 को अकोला महाराष्ट्र में हुआ था. वह एक बाएं हाथ के बल्लेबाज है और बाएं हाथ से स्लो आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाजी करते है. उनकी अंडर-19 में 14 अंक की जर्सी पहन कर खेलते थे. और वह टॉप आर्डर में बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते है. उनको आईपीएल 2022 में पहली बार पंजाब किंग्स की ओर से खेलने का मौका मिला, उनको पंजाब किंग्स ने 20 लाख के बेस प्राइस पर अपने साथ शामिल किया था.

Atharva Taide Biography In Hindi

Atharva Taide Biography In Hindi

पूरा नामअथर्व तायडे
जन्म26 अप्रैल 2000
जन्म स्थानअकोला, महाराष्ट्र, भारत
उम्र23 साल
बल्लेबाजीबाएं हाथ
घरेलू टीमविदर्भ क्रिकेट टीम
पिता का नामययाति तायडे
वर्तमान निवास स्थाननागपुर
होमटाउनअकोला, महाराष्ट्र
कॉलेजडॉ. आंबेडकर कॉलेज
आईपीएल टीमपंजाब सुपर किंग्स
आईपीएल प्राइस20 लाख
ऊंचाई6’ 1” फीट
वजन68 किलो
आँखों का रंगगहरा भूरा
बालो का रंगकाला

Atharva Taide Career (क्रिकेट करियर)

अथर्व ने 2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी लिस्ट-ए डेब्यू में 20 सितम्बर 2018 को डेब्यू किया था और उसी साल उनका नाम भारतीय टीम 2018 ACC Emerging Teams Asia Cup में जोड़ा गया था. उन्होंने फर्स्ट क्लास डेब्यू 2018-19 रणजी ट्रॉफी में 22 दिसम्बर 2018 को खेला था. अथर्व ने 2018-19 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 21 फरवरी 2019 को खेला था.

इन्होंने आठ मैच में 38.80 के औसत से 338 रन बनाये है और इनका 95 बेस्ट स्कोर है। 19 लिस्ट ए मैच में 39.29 के औसत
से 668 रन बनाये है और 164 नाबाद बेस्ट स्कोर है। 20 टी-20 मैच में 29.84 के औसत से 507 रन बनाये है और 56
बेस्ट स्कोर है।

उन्हें आईपीएल ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में सामिल किया। इनके प्रदर्शन को देखते हुए इंडियन प्रीमियर
लीग(IPL) में इनको पंजाब किंग्स टीम ने 20 लाख रुपए में खरीदा था.

Atharva Taide Career Stats

Batting & Fielding

FORMATMatInnsNORunsHSAveBFSR100s50s4s6sCtSt
FC15221887112*42.23174650.80161292130
List A24242758164*34.4589085.1624731970
T20343438406627.09629133.54029825140

IPL Stats

FORMATMInnNORunsHSAvgBFSR100200504s6s
IPL430996611.022150.0001126

Read More:-

Leave a Comment